प्रतिदर्श
प्रश्नपत्र
कक्षा-7
विषय-हिंदी
समय: 2 घंटा पूर्णांक:
40
सामान्य निर्देशः-
इस प्रश्न पत्र में तीन खंड है, प्रत्येक खंड के उत्तर अलग-अलग दें।
उत्तरों को क्रमानुसार उत्तर-पुस्तिका में लिखें।
निर्देशानुसार सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
स्वच्छता व स्पष्टता का विशेष ध्यान रखें।
खंड-क (बसंत,
अंक-18)
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए- (3 X 1=3)
क. वीर कुँवर सिंह का
जन्म कब और कहाँ हुआ?
ख. धनराज पिल्लै किस खेल
के प्रसिद्ध खिलाड़ी है?
ग. मीरा किसकी भक्त थी?
2. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर
विस्तार से दीजिए- (2 X 2=4)
क. नीलकंठ को ‘परफैक्ट
जंेटिलमैन‘ की उपाधि कैसे मिली?
ख. खानपान के मामले में
स्थानीयता का क्या अर्थ है?
ग. माधवदास जी ने चिड़िया
को क्या-क्या प्रलोभन दिए?
3. निम्नलिखित पद की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए- (3 X 1=3)
रजनी बीती, भोर भयो है, घर-घर खुले किवारें।
गोपी दही मथत, सुनियत है, कंगना के झनकारे।।
माखन-रोटी हाथ मँह लीनी,
गउवन के रखवारे।
मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
सरण आयाँ को तारै।
4.अपनी पाठ्य-पुस्तक के
निर्धारित पाठ्यक्रम में से कंठस्थ की हुई कविता की आठ पंक्तियाँ लिखिए। (4 X 1=4)
5.‘नीलकंठ‘ अथवा ‘वीर कुँवर
सिंह‘ पाठ में से किसी एक का सारांश अपने शब्दों में लिखिए। (4 X 1=4)
खंड-ख (व्याकरण,
अंक-18)
6. निम्नलिखित उपसर्ग लगाकर दो-दो शब्द बनाकर लिखिए- (2 X 1=2)
क. परि- .............................. ...............................
ख. अध- .............................. ...............................
7. निम्नलिखित समस्त पदों का विग्रह कर समास का नाम लिखिए- (2 X 1=2)
क. त्रिफला- ............................................................ .................................
ख. लंबोदर- ............................................................ .................................
8. निम्नलिखित वाक्यों को दिए गए निर्देशों के अनुसार बदलिए- (2 X 1=2)
क. राम विद्यालय जाता है। (नकारात्मक वाक्य)
ख. आज बारिश आए। (संभावनार्थक वाक्य)
9. निम्नलिखित के लिए विराम-चिह्न लगाइए- (0.5 X 4=2)
क. अल्पविराम- .......................................
ख. पूर्णविराम- .......................................
ग. विस्मयादिबोधक- .......................................
घ. कोष्ठक- .......................................
10. निम्नलिखित पंक्तियों को पढ़कर अलंकार का नाम लिखिए- (2X1=2)
क. चारु चंद्र की चंचल
किरणें- ....................................
ख. तीन बेर खाती थी,
वो तीन बेर खाती थी- ....................................
11. विद्यालय छोड़ने का प्रमाण-पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्य
जी को पत्र लिखिए।
अथवा
हिंदी कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
प्राप्त करने पर अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए। (4X1=4)
12. दिए गए बिंदुओं के आधार पर निम्न में से किसी एक विषय पर 250 शब्दों में निबंध लिखिए-(4X1=4)
क. पुस्तकों से दोस्ती
·
प्रस्तावना
·
पुस्तकें दोस्त
कैसे?
·
व्यक्ति के लिए
पथप्रदर्शक
·
समाजिक परिवर्तन
में पुस्तकों की भूमिका
·
उपसंहार
ख. व्यायाम के लाभ
·
प्रस्तावना
·
स्वस्थ शरीर में
स्वस्थ मन का निवास
·
व्यायाम का महत्व
·
व्यायाम संबंधी
क्रिया-कलाप
·
उपसंहार
खंड-ग
(पूरक-पाठ्य पुस्तक, अंक-4)
13. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर पूरक पाठ्य-पुस्तक ‘बाल
महाभारत‘ के आधार पर दीजिए- (2X1=2)
क. भगवान सूर्य ने
द्रोपदी को कौन-सा पात्र दिया?
ख. अभिमन्यु का विवाह
किसके साथ हुआ?
14. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर पूरक पाठ्य-पुस्तक ‘हमारे
ऋषि-मुनि‘ के आधार पर दीजिए- (2X1=2)
क. व्यास जी के माता-पिता
का क्या नाम था?
ख. इंद्र के सारथी का
क्या नाम था?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें